किरयाने का दुकानदार 30 हजार रुपए में बेच रहा था रेमडेसिविर इंजैक्शन, जानिए कैसे आया पकड़ में

CHANDIGARH: हरियाणा पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबारी करते युवक को सीआईए-टू पुलिस ने 10 इंजेक्शन व कार सहित काबू किया।

आरोपी की पहचान हिमांशु उर्फ गोलू निवासी शिव नगर पानीपत के रूप मे हुई। इंजेक्शन की कालाबजारी करने के लिए जा रहा था तो सीआईए-टू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार व 10 रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित आरोपी को चौटाला रोड़ पानीपत से काबू किया। आरोपी युवक बीएससी पास है और शिव नगर मे किरयाने की दुकान चलाता है।

आरोपी 30 हजार रूपये मे एक इंजेक्शन बेच रहा था

प्रारंभिक अनुसंधान मे इंजेक्शन के रैपर को गहनता से देखने पर कंपनी के इंजेक्शन व बरामद इंजेक्शन मे काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है। आमजन से अनुरोध है कि इस प्रकार के गिरोह से सावधान रहे और जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करे।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन जी के सख्त दिशानिर्देशो के तहत सीआईए-टू पुलिस टीम ने कोविड-19 महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए वीरवार शाम थाना औधोगिक सैक्टर-29 के अंतर्गत चौटाला रोड़ से कार सवार युवक को अवैध रुप से रेमडेसिविर एन्टी वायरल इन्जेक्शन की कालाबजारी करते हुए 10 इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया है । आरोपियो की पहचान हिमांशु उर्फ गोलू निवासी शिव नगर पानीपत के रुप मे हुई। आरोपी युवक बीएससी पास है और शिव नगर मे किरयाने की दुकान चलाता है।

सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार की शाम उन्हे गुप्त सूचना मिली की एक कार सवार युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए सिवाह की और से चौटाला रोड़ से जाएगा। उन्होने तुरंत यह सूचना पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन जी के संज्ञान मे लाकर आदेशानुसार पानीपत ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर श्रीमति विजय राजे को सूचना दे उनको साथ लेकर आरोपित की धरपकड़ के लिए अपनी टीम को साथ ले तुरंत चौटाला रोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन की जांच आरंभ कर दी। कुछ देर पश्चात सिवाह की और से एक इक्को स्पोर्ट कार टीम को आती दिखाई दी पुलिस टीम ने कार को नाके पर रुकवाकर देखा तो उसमे एक ही युवक सवार मिला। प्रारंभिक पूछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान हिमांशु उर्फ गोलू पुत्र सुभाष चंद्र निवासी शिव नगर पानीपत के रूप मे बताई। कार की तलाशी लेने पर 10 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए। युवक से इंजेक्शन के खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस, लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाईसैन्स या रसीद इत्यादि नही दिखा सका। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी हिमांशु ने बताया की वह 30 हजार रूपये मे एक इंजेक्शन को बेच रहा था। ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर श्रीमति विजय राजे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ड्रग व कास्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओ के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर-29 मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई । गहनता से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया हरियाणा पुलिस ने कोविड के उपचार में उपयोग होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो युवकों को पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाबरपुर मंडी निवासी इमरान व मॉडल टाऊन पानीपत निवासी मनोज के रूप मे हुई है। आरोपी इमरान जहां पानीपत लाल पैथ लैब मे एरिया मैनेजर के रूप मे तैनात था, वहीं मनोज रविन्द्रा अस्पताल में दवाइयों का स्टोर चलाता है।

आरोपी एक इंजेक्शन को 20 हजार रुपए में बेचने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी 12 इंजैक्शनों को विभिन्न स्थानो पर बेच चुके हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के लिए रामलाल चौक पर खड़ा है। इस पर पानीपत ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर को साथ लेकर आरोपी की धरपकड़ के लिए तुरंत रेड कर युवक को काबू किया। बैग की तलाशी ली तो 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए। युवक से इंजेक्शन के खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाइसेंस या रसीद इत्यादि नहीं दिखा सका। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी इमरान ने बताया कि वह पानीपत लाल पैथ लैब मे एरिया मैनेजर के रूप मे तैनात है। उक्त इंजेक्शन को वह रविन्द्रा अस्पताल में सैनी मेडिकल स्टोर के संचालक मनोज से खरीद कर लाया है।

पुलिस टीम ने इमरान को साथ लेकर उक्त स्टोर संचालक को काबू कर दोनों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह अभी तक 20 हजार रुपए के हिसाब से 12 इंजेक्शनों को विभिन्न स्थानों पर बेच चुके हैं। ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ ड्रग व कास्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई । गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनों आरोपियों को आज  न्यायालय मे पेश कर 2 दिन के  पुलिस रिमांड पर  लिया गया।

error: Content can\\\'t be selected!!