PANCHKULA (HARYANA): उमंग अभिव्यक्ति मंच पंचकूला ने रामनवमी के पावन अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें ट्राइसिटी के अलावा बाहर से भी कवयित्रियों ने हिस्सा लिया। मंच की फाउंडर श्रीमती नीलम त्रिखा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी ने घर पर रहकर प्रभु श्री राम का गुणगान किया कोरोना के चलते अपने अपने घरों में रहकर सभी ने पूजा की और कई तरह के पकवान बनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी ने बहुत ही सुंदर कविताएं सुनाई और इस कोरोना से मुक्ति के लिए भी गुहार लगाई।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली कवित्रीयों के नाम इस तरह से हैं नीलम त्रिखा, नीरजा शर्मा, सुनीता गर्ग, डॉक्टर ममता सूद, शीनू वालिया ,गरिमा गर्ग, मणि शर्मा ,रेणुका चुघ, नीरू मित्तल नीर ,अलका शर्मा, आभा मुकेश साहनी, शीला गहलावत सीरत, संगीता शर्मा कुंद्रा , रेणु अब्बी’रेणू’, राशि श्रीवास्तव, डॉ प्रज्ञा शारदा, दृष्टि त्रिखा, निशा वर्मा ,सीता श्याम, सतवंत कौर गोगी ,शिखा श्याम राणा, नीलम त्रिखा ने अपनी कविताओं के माध्यम से कुछ यूं कहा
राम नाम को जप ले रे बंदे क्यों होता परेशान हैं…
सच्चे मन से अर्जी लगा ले वही सब समाधान है…..
आभा साहनी ने कहा ….केवट सा मित्र बना लो राम…सजाये बैठे
हम बंदनवार
मणि शर्मा ने कविता के माध्यम से कहा….. राम प्रभु मैं शरण तिहारी
सुन लीजे अब अर्ज हमारी
अलका शर्मा ने कहा,” करुणा के सागर ,सुख के दाम,
रामजी करते हैं सबके पूर्ण काम”।
नीरजा शर्मा ने की प्रभु से विनती
“हाथ जोड़ विनती हमारी
सिर पर हाथ धरे रखना
भवसागर पार तभी होगा
जब तेरा साथ जो है प्रभु।”
रेणुका चुघ मिढ्ढा ने इस “ राम नाम “काव्य यज्ञ में अपनी भावपूर्ण आहुती डाली ….
राम सृष्टि की सुबह है , राम ही जीवन की शाम ,
*मर्यादा की प्रतिमूर्ति , भारत का अभिमान श्री राम है ।। *
रेणु अब्बी’रेणू’ सब को समझाया….
श्री रामचंद्र कृपाल दया करेंगे, सब जग का कल्याण करेंगे ।ओ बंदे !अब तो समझ ले ।।
शीनू वालिया ने अपने भजन द्वारा राम की महिमा का बखान किया।…….जग के पालक सब के तारक, आओ सब गुणगान करें
राम ही राम है सब में समाया, उसकी महिमा का बखान करें डॉ ममता सूद, (कुरूक्षेत्र) ने राम जी की महिमा का गुणगान कुछ इस प्रकार किया “दशरथ नंदन जय श्री राम,अयोध्या है जिनका धाम |भवसागर से तर जाते हैं,जो लेते प्रभु राम का नाम |
नीरू मित्तल नीर ने अपनी कविता: राम श्वास है राम नीर हैं राम मुंह का निवाला हैं प्रस्तुत की।
सुनीता गर्ग
सजाओ मन को मन्दिर सा
अवध में राम आयेगे
निशा वर्मा ने विश्व शान्ति के लिये प्रभु से पुकार करते हुए कहा-“खर दूषण का मर्दन करने वाले
कलयुग में भी आ जाओ
जूझ रहा विश्व महामारी से
आ कर फिर से अपना
शत्रु विनाशक बाण चला जाओ।”
सीता श्याम ने प्रभु राम से सब का करो कल्याण आ जाओ प्रभु राम कहते हुए सभी के लिए प्रार्थना की।