CHANDIGARH: पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अब पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। यह निर्णय फिलहाल 30 अप्रैल तक लागू किया गया है।
बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने राज्य के उन शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया था, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। अब पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। पंजाब सरकार ने प्रदेश में राजनीतिक जलसों व सभाओं के आयोजन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही तमाम सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है। प्रतिबंध तोड़कर इस तरह के आयोजन करने वालों पर अब एफआईआर दर्ज की जाएगी, भले ही वह राजनीतिक दल या कोई नेता हो। राज्य में स्कूल-कालेजों समेत सभी शिक्षण संस्थान भी 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।