सूर्या फाउंडेशन ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट प्रदान की
CHANDIGARH: समाजसेवी संस्था सूर्या फाउंडेशन ने सोस्वा यानी सोसाइटी ऑफ़ सर्विसेज टू वॉलेंटीयर एजेंसीज( नार्थ ) ने गुज्जर भवन, से. 28 में आयोजित एक वेलिडिक्ट्री फंक्शन में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूल किट प्रदान की।
कटिंग-टेलरिंग व ब्यूटी कल्चर के 25-25 विद्यार्थियों को सिलाई मशीनें, ब्यूटी किट्स व सर्टिफिकेट दिए गए। सूर्या फाउंडेशन, चंडीगढ़ की चेयरपर्सन व संस्थापक निदेशक डॉ. रमणीक शर्मा ने उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जॉब करने से बेहतर है अपने कौशल से स्व-रोजगार को अपनाना।
इस मौके पर प्रोफेसर सर्जरी डॉक्टर ( कर्नल ) आरके शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष (मन्नू ) भसीन आदि ने भी इन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व कहा कि कौशल हासिल करने से कोई भी किसी पर निर्भर होने अथवा किसी पर उम्मीद लगाने की बजाए स्वावलम्बी एवं स्वाभिमानी बनता है।