CHANDIGARH: तरनतारन में फर्जी मृतकों की जगह 6 फर्जी वारिसों को सरकारी नौकरी देने का मामला जानकारी में आते ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू का पारा चढ़ गया। उन्होंने इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए आज 5 अधिकारियों/कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला तरनतारन के स्वास्थ्य विभाग में फर्जी मृतकों के वारिसों को सरकारी नौकरी देने सम्बन्धी जांच में यह सामने आया है कि कुल 6 व्यक्तियों को तरस के आधार पर नौकरी दी गई। इन वारिसों द्वारा पेश किए गए सर्टिफिकेट की वेरीफीकेशन करवाए जाने पर इन सर्टिफिकेट के गलत/नकली होने के बारे में पता लगा, जिसके उपरांत इनकी सेवाएं बर्खास्त कर दी गईं। इस पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर नवीन खुंगर, एस.एम.ओ., हरदविन्दर सिंह, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय सिविल सर्जन, तरन तारन अस्थाई ड्यूटी सी.एच.सी. मियांविंड, रविन्दरपाल सिंह वरिष्ठ सहायक, दलजीत सिंह, सुपरीटेंडैंट और जसविन्दर सिंह, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय सिविल सर्जन, तरनतारन को निलंबित किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पूर्व सिविल सर्जन, तरनतारन डॉ. अनूप कुमार (सेवामुक्त) के विरुद्ध भी सही ढंग से ड्यूटी न करने के कारण कार्यवाही करने के हुक्म भी जारी किए गए हैं और जाँच रिपोर्ट में मुख्य रूप में पाए गए दोषी कर्मचारियों/अधिकारियों के विरुद्ध फौजदारी केस दर्ज करने हेतु डायरैक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं को हिदायतें जारी की गई हैं।