पंजाब में 27 जनवरी को शुरू होंगे 500 आम आदमी क्लीनिक

अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे उदघाटन, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे मौजूद

CHANDIGARH, 23 JAN: 27 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लिनिक (मोहल्ला क्लीनिक) की सौगात देंगे। इससे पहले उन्होंने पहले चरण में बने 100 आम आदमी क्लीनिक का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया था। अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में कुल आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी।

सोमवार को मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि 27 जनवरी को अमृतसर में उद्घाटन कार्यक्रम होगा। उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। वहीं ’आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के मात्र साल भर के भीतर ही पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो गई है। चुनाव से पहले पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। अब हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके सभी वादे को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना है कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है।

वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने आम आदमी क्लीनिक की सफलताओं का जिक्र किया और कहा कि अब तक दस लाख से ज़्यादा लोगो ने आम आदमी क्लिनिक का उठाया लाभ उठाया है और इलाज के दौरान तीन लाख से ज़्यादा लोगो की मुफ़्त जाँच की गई। इसके अलावा लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।

डॉ बलबीर ने कहा कि ’आप’ सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आम लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के टेंशन से मुक्त किया जाए। जब आम लोगों के बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ्त में इलाज होंगे, मुफ्त दवाइयां मिलेगी और मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगी तो उनके काफी पैसे बचेंगे। इन पैसे का इस्तेमाल वे अपने दैनिक जरूरतों में के कामों में करेंगे। इससे आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा और समाज सही मायने में तरक्की करेगा।

error: Content can\\\'t be selected!!