इंडिया सुपर मॉडल जूनियर मिस्टर एंड मिस किड्स फैशन शो का हिस्सा बने 40 बच्चे

सुरिंदर शिंदा ने खास तौर शिरकत कर नवोदित कलाकारों की हौसला अफजाई की 

CHANDIGARH: एक्टिंग, सिंगिंग और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने या शौक रखने वालों के लिए रविवार का दिन खास साबित हुआ । सेक्टर 46 में नॉर्थ रिज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित  ‘इंडियाज सुपरमॉडल मिस मिसेज 2021-22’ आयोजित किया गया । इस मेगा इवेंट में 16 वर्ष से ऊपर की 40 युवतियां अपने जलवे दिखाये। इसी के साथ साथ 4 से लेकर 15 साल तक के 40  बच्चे ‘इंडिया सुपर मॉडल जूनियर मिस्टर एंड मिस किड्स’ फैशन शो में हिस्सा बने।

यह मेगा इवेंट नॉर्थ रिज इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 में आयोजित हुआ । इस मेगा इवेंट के आयोजक यतिन गुप्ता ने बताया कि कोविड के पश्चात यह चंडीगढ़ में होने वाला पहला मेगा आयोजन है, जिसमें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने व विजेताओं के लिए नेशनल प्लेटफार्म पर परफॉर्मेंस का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम के शमा रोशन के लिये विशेष तौर पर जानी मानी समाजसेवी, व एन जी ओ की संचालिका  रितु गर्ग ने किया , मुख्य अतिथि रहे सुभाष व राधिका चोपड़ा । सुरिंदर शिंदा ने खास तौर शिरकत कर नवोदित कलाकारों की हौसला अफजाई की ।

error: Content can\\\'t be selected!!