कोरोना से चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 31 और मौतेंः पंजाब के बाद हरियाणा में भी बढ़ी मृतकों की संख्या, जानिए दोनों राज्यों के शहरों का ताजा हाल

चंडीगढ़ में डिस्ट्रीब्यूटर्स व कैमिस्ट के माध्यम से रेमडेसिविर इंजैक्शन की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

CHANDIGARH: चंडीगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। आज 11 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जबकि 799 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि 472 पुराने मरीज ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बीच, चंडीगढ़ प्रशासन ने आज डिस्ट्रीब्यूटर्स व कैमिस्ट के माध्यम से रेमडेसिविर इंजैक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब चंडीगढ़ यूटी का स्वास्थ्य विभाग ही यह इंजैक्शन सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित कीमत पर उपलब्ध कराएगा।

उधर, पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी कोरोना से मृतकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में हरियाणा में 125 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. जबकि 13588 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरियाणा में आज 8509 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। पंचकूला में आज 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 446 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान 138 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 7041 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पंजाब में आज 4448 और पुराने मरीजों को ठीक होने के बाद आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मोहाली में 936 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 8 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पंजाब में सबसे ज्यादा बठिंडा में 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अमृतसर में 8, बरनाला 4, फाजिल्का 7, फिरोजपुर 5, गुरदासपुर 12, होशियारपुर 6, जालंधर 8, लुधियाना 18, कपूरथला 4, मानसा 1, मुक्तसर 5, पठानकोट 2, पटियाला 12, रोपड़ 4, संगरूर 10, तरनतारन में 2 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में सबसे ज्यादा हिसार में 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा गुरुग्राम में 12, फरीदाबाद 5, सोनीपत 3, अम्बाला 9, करनाल 5, पानीपत 12, रोहतक 4, रेवाड़ी 2, कुरुक्षेत्र 4, यमुनानगर 4, सिरसा 4, भिवानी 8, झज्जर 4, पलवल 1, फतेहाबाद 7, कैथल 4, जींद 4, चरखीदादरी में 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

error: Content can\\\'t be selected!!