ग्लूकोमा का स्टैंट के जरिए इलाज करने वाले देश के एकमात्र सर्टिफाइड नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वरुण बावेजा भी देंगे परामर्श
CHANDIGARH, 11 FEB: सेक्टर 40-सी मार्किट में 12 फ़रवरी को दूसरे मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक बावेजा मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हरविंदर बावेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. वरुण बावेजा, डॉ. पूजा, डॉ. तरुण बावेजा व डॉ. नम्रता इंग्लैंड में अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात् प्रैक्टिस व नौकरी आदि छोड़ कर स्वदेश में बस गए हैं व यहां उन्होंने मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का सिलसिला शुरू किया है, जिसके अंतर्गत दिसम्बर के बाद अब ये दूसरा शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर डॉ. वरुण बावेजा, जो ग्लूकोमा का स्टैंट के जरिए इलाज़ करने वाले देश के एकमात्र सर्टिफाईड नेत्र विशेषज्ञ हैं व उनकी सफलता दर 98 प्रतिशत है, की देखरेख में लगाया जा रहा है जिसमें आँखों के अलावा डेंटल, चर्म रोगों, मानसिक रोगों व स्त्री रोगों की जाँच के अलावा मुफ्त सलाह देने के साथ-साथ दवाएं भी वितरित की जाएँगी।
डॉ. वरुण बावेजा पिन होल सर्जरी के जरिए सफेद मोतियाबिंद का भी इलाज़ करते हैं। डॉ. पूजा बावेजा चर्म रोग व व डॉ. नम्रता बावेजा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं जबकि डॉ. तरुण बावेजा मानसिक रोग विशेषज्ञ हैं व अमृतसर स्थित मेन्टल अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एरिया पार्षद गुरबक्श रावत, नारी जागृति मंच की प्रधान नीना तिवाड़ी व हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ के प्रधान पृथी सिंह प्रजापति कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे।