हरियाणा में 18+ का कोरोना टीकाकरण शुरू, पहले दिन 14,918 ने लगवाया टीका

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार ने रविवार को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू कर दिया है और पहले दिन राज्यभर में इस आयु वर्ग के 14,918 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि आज के आंकड़ों को जोडक़र अब तक लाभार्थियों को कुल 38,47,634 कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य देखभाल वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और अन्य को लगाए गए टीकों के बारे में अरोड़ा ने कहा कि 2,01,811 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक और 1,28,247 हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरी खुराक दी गई है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के विवरण को सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि 1,47,139 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली खुराक और 64,921 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।

error: Content can\\\'t be selected!!