CHANDIGARH: कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस की ओर से सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण कर मनाया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा पूर्व डिप्टी मेयर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह लक्की, पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास, प्रदेश कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने अपने क्षेत्र में ध्वजारोहण कर पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
कांग्रेस का राष्ट्रवाद अटूट है: प्रदीप छाबड़ा
सेक्टर-35 स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस का नाम आज देश-विदेश में सुनहरे अक्षरों से सुशोभित है। कांग्रेस के नेताओं ने आजादी से पहले से लेकर आज तक देश के लिए जेलों में जाने से लेकर प्राण तक न्यौछावर किए हैं। कांग्रेस का राष्ट्रवाद अटूट है, जिसे मापा नहीं जा सकता है लेकिन आज मौजूदा बीजेपी सरकार के नेता किसी को भी देशद्रोही व राष्ट्रवादी होने का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं, जबकि इनका व इनके पूर्वजों का देश के लिए कोई योगदान नहीं है।
तानाशाह हो चुकी मोदी सरकार विरोधियों को दबाने के लिए अपना रही हर हथकंडे
प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि युवा अगर रोजगार की मांग करते हैं तो उन्हें देशद्रोही बना दिया जाता है। किसान इनकी गलत नीतियों का विरोध करते हैं तो उन्हें खालिस्तानी या नक्सली कहा जाता है। मोदी सरकार तानाशाह हो चुकी है। हर तरह के हथकंडे अपनाकर संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर विरोधियों को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग एक महीने से किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ ठंड में सड़कों पर बैठे हैं लेकिन मोदी सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। इसे सत्ता का गुरुर न कहें तो क्या कहें?
शहर में कई स्थानों पर निकाली तिरंगा यात्रा
स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस ने शहर के सेक्टर-35, डड्डूमाजरा, गांव धनास, मनीमाजरा, रामदरबार, बापूधाम, गांव केम्बाला, मौलीजागरां, पुनर्वास कालोनी धनास व सेक्टर-19 में तिरंगा यात्रा भी निकाली, जिसमें देशभक्ति के नारों व मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी की।
लक्की के नेतृत्व में लगाया लंगर, गरीबों को कंबल बांटे
इधर, पूर्व डिप्टी मेयर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एचएस लक्की के नेतृत्व में आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर सेक्टर-8 में लंगर लगाया गया। इसके अलावा गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। इस अवसर पर करनबीर सिंह कानू, अश्वनी गुप्ता, भूपिंदर भूपी, ईश शर्मा, संदीप मागो, नरिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, अजीत गोलू, पवन फुटेला आदि मौजूद थे।