CHANDIGARH: पंजाब राज्य के 117 विधान सभा हलकों के लिए 1304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब डा. एस करुणा राजू ने बताया कि नामांकन पत्र दाखि़ल करने की प्रक्रिया के दौरान 2266 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। कागज़ों की पड़ताल के दौरान 588 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब ने बताया कि कागज़ वापिस लेने की आखिरी तारीख़ 04 फरवरी, 2022 तक दुरुसत पाये गये 1645 में से 341 नामांकन पत्र वापिस ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह अब 1304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
डा. राजू ने बताया कि सबसे अधिक 19-19 उम्मीदवार विधान सभा हलका 59 साहनेवाल और पटियाला ग्रामीण से चुनाव मैदान में हैं जबकि सबसे कम 05 उम्मीदवार विधान सभा हलका 5 दीनानगर से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि वोटें पड़ने का कार्य 20 फरवरी, 2022 को प्रातःकाल 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।