CHANDIGARH: भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधान सभा चुनावों के मददेनजर मंगलवार को पंजाब के 7 इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (आईजीपी) और तीन अन्य सीनीयर पुलिस अधिकारियों के तबादले किये है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने आई.जी.पी. गुरिन्दर सिंह ढिल्लों, आई.जी.पी जसकरन सिंह और आई.जी.पी. मुखविन्दर सिंह छीना के तबादले पंजाब पुलिस हैडक्वाटर में कर दिया है। जब कि अरुण पाल सिंह को आईजीपी जालंधर रेंज, शिवे कुमार वर्मा को आई.जी.पी बठिंडा रेंज, राकेश अग्रवाल को आई.जी.पी. पटियाला रेंज और प्रदीप कुमार यादव को आई.जी.पी. फरीदकोट रेंज के तौर पर नियुक्त किया गया है।
इसी तरह सुरजीत सिंह को डी.आई.जी. विजीलैंस ब्यूरो और कुलजीत सिंह को ए.आई.जी. ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन पंजाब लगाया गया है। जब कि जुगराज सिंह को सहायक कमांडैंट 75वीं बटालियन पी.ए.पी.जालंधर तैनात किया गया है। डॉ. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पंजाब में डीएसपी रैंक के 19 अधिकारियों के तबादले भी किये हैं।