CHANDIGARH, 19 MARCH: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज यहाँ पंजाब राज भवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजुदगी में नये बने 10 कैबिनेट मंत्रियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने शपथ ग्रहण समागम की कार्यवाही चलाई।
पंजाब राज भवन के कंपलैक्स में नये बने गुरू नानक देव आडीटोरियम में सादे परन्तु प्रभावशाली समारोह में शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों में दृढ़बा से विधायक हरपाल सिंह चीमा, मलोट से विधायक डा. बलजीत कौर, जंडियाला से विधायक हरभजन सिंह ई.टी.ओ., मानसा से विधायक डा. विजय सिंगला, भोआ से विधायक लाल चंद, बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, अजनाला से विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल, पट्टी से विधायक लालजीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर से विधायक ब्रहम शंकर जिम्पा और श्री आनन्दपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस शामिल हैं।
इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के इलावा पंजाब विधान सभा के प्रो टैम स्पीकर डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर भी उपस्थित थे। इनके इलावा नये चुने आप विधायक, पंजाब भर से सीनियर पार्टी नेता, वर्कर और वालंटीयर और अलग -अलग क्षेत्र की शख़्सियतें उपस्थित थीं। समागम में सिविल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के इलावा नये चुने कैबिनेट मंत्रियों के पारिवारिक मैंबर, रिश्तेदार और दोस्त -मित्र उपस्थित थे।