पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नी विमला देवी का निधन, कोरोना को मात देने वाली सबसे उम्रदराज महिला थीं

ANews Office: भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला देवी शर्मा का आज निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं और देश में कोरोना को मात देने वाली वह सबसे उम्रदराज महिला थीं लेकिन किडनी फेल हो जाने के कारण शनिवार को उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया। उन्हें तबियत खराब होने के बाद परसों यानी 13 अगस्त को मेदांता में एडमिट कराया गया था। उनके निधन की सूचना पाकर पू्र्व केंद्रीय मंत्री एवं चंडीगढ़ व हरियाणा के कद्दावर नेता विनोद शर्मा के भाई तथा श्रीमती विमला देवी शर्मा के दामाद श्याम सुंदर शर्मा परिवार समेत दिल्ली रवाना हो गए। श्रीमती विमला देवी शर्मा का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 11 बजे लोधी रोड दिल्ली स्थित श्मशान घाट पर होगा।

राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने शोक जताया

श्रीमती विमला देवी शर्मा के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक संदेश में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें।’

जून में हराया था कोरोना को

जून के महीने में 93 वर्षीय श्रीमती विमला देवी शर्मा ने कोरोना को मात दी थी। छह जून को उऩकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था लेकिन किडनी की बीमारी के कारण 13 अगस्त को उनकी तबियत फिर खराब हो गई थी।

पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नी स्व. विमला देवी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके पार्थिव शरीर के पास खड़े (बांए से) दामाद श्याम सुंदर शर्मा, पुत्री जयश्री शर्मा, पुत्र आशुतोष दयाल शर्मा व पुत्र वधु रति शर्मा।

भारत के नौवें राष्ट्रपति रहे डॉ. शंकर दयाल शर्मा

डॉ. शंकर दयाल शर्मा भारत के नौवें राष्ट्रपति थे और जुलाई 1992 से 1997 तक इस पद पर रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले वे भारत के आठवें उपराष्ट्रपति और 3 सितम्बर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष भी रहे थे। डॉ. शंकर दयाल शर्मा का दिसंबर 1999 में निधन हो गया था।

error: Content can\\\'t be selected!!