CHANDIGARH: गांधी स्मारक भवन सेक्टर-16 में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण डॉ. एमपी डोगरा अध्यक्ष प्राकृतिक चिकित्सा समिति चण्डीगढ़ ने किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आरडी कैले ने वन्देमातरम गीत प्रस्तुत किया। डॉ. डोगरा ने कहा कि हमें अपनी जरूरतें कम करनी चाहिए। यही महात्मा गांधी का सच्चा मार्ग है। उन्होंने कहा कि हम शहीदों एवं स्वतंत्रता-सेनानियों की बदौलत ही आज स्वतंत्र देश में सांस ले रहे हैं।
देवराज त्यागी डायरेक्टर गांधी स्मारक भवन चण्डीगढ़ ने सभी लोगों के साथ संकल्प लिया कि सभी शहीदों और स्वतंत्रता-सेनानियों का पुण्य स्मरण करते हुए हम संकल्प लेते हैं कि स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व पूरे मानव समाज के सर्वोच्च आदर्श हैं और गरिमामय आजीविका, न्यायपूर्ण जीवन, नैतिकता-आधारित समाज व्यवस्था और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व प्रत्येक स्त्री-पुरुष की जन्मसिद्ध जरूरतें हैं। हम अपने आचरण में सदैव सदाचार और सदभाव का पालंन करेंगे, एक प्रतिबद्ध नागरिक के नाते देश-दुनिया की प्रगति में हिस्सेदारी लेंगे।
इस अवसर पर गांधी स्मारक निधि के कार्यकर्ताओं ने गांधीयन कलेक्टिव इंडिया के अन्तर्गत देश में सदभाव व शान्ति के लिए 24 घण्टे का उपवास भी रखा। समारोह में पापिया चक्रवर्ती, ऊषा शर्मा, कंचन त्यागी, अमनदीप, आनन्द राव, धरमिंदर, अमित, दीपक, संदीप, महेंदर सिंह, पूनम शर्मा, रमा देवी, देवेंदर नाथ कोचर, इन्दु कोचर इत्यादि लोगों ने भाग लिया।