कांग्रेस का सवाल: बिजली की नंगी तारों, गड्ढे व टूटी सड़कों से किस बड़े हादसे का इंतजार कर रहा नगर निगम ?

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा-कोरोना काल में शहर की पेड पार्किंग को फ्री करे नगर निगम

CHANDIGARH: गड्ढों, टूटी सड़कों व बिजली की नंगी तारों समेत शहर की दुर्दशा पर बीजेपी शासित नगर निगम को आड़े हाथ लेते हुए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि ख्वाबी पुलाव बनाने वाले बीजेपी के नेता आज शहर की हो रही दुर्गति पर मौन हैं। जगह-जगह गड्डों की भरमार है। सड़क बनना तो दूर नगर निंगम पेच वर्क भी नहीं करा पा रहा है। बिजली के खम्बों की नंगी तारें बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं। इससे अगर कोई अनहोनी या हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदार भाजपा मेयर होंगी या बीजेपी के पार्षद या नगर निगम?

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि मानसून के दौरान बारिश होते ही जगह-जगह जलभराव हो रहा है। रोड गली खाली कागजों में साफ हुई हैं। अगर कहीं रोड गली साफ हुई हैं तो वहां मिट्टी निकाल कर छोड़ दी गई है, जिससे रोड गली दोबारा ब्लॉक हो रही है। छाबड़ा ने कहा कि सड़कों के किनारे, पार्कों में ओपन स्पेस में कई फुट जंगली बूटी व घास उगी हुई है। उसे काटने की सुध लेने वाला कोई नहीं है। छाबड़ा ने कोरोना के कारण आर्थिक संकट से गुजर रहे शहरवासियों को राहत देने की बात करते हुए कहा कि नगर निगम व प्रशासन को दिसम्बर तक पार्किंग फीस नहीं वसूलनी चाहिए, क्योंकि कारोबार ठप्प है। लोग पाई-पाई बचाने को मजबूर हैं। जनता को ऐसी रियायतें देकर उनकी दिक्कतों को मरहम लगा कर मिसाल पेश करनी चाहिए।

error: Content can\\\'t be selected!!