CHANDIGARH, 30 DECEMBER: देश की मशहूर सिंगर आशा भोसले के काम किसी से छिपे नहीं हैं। कोई भी गाना गाती हैं तो लोग उनके दीवाने हो जाते हैं, लेकिन इस बार आशा ताई ने करण औजला का गाना तौबा-तौबा गाया, तो यह वायरल हो गया। इस गाने को सुनकर व डांस देखकर ताई का पूरा देश दीवाना हो गया।
इस तरह थिरकीं ताई
आशा भोंसले कड़क एफएम के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में आशा भोंसले इवेंट के दौरान करण औजला का ‘तौबा-तौबा’ गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने न केवल गाने में अपना टच जोड़ा, बल्कि वायरल हुक स्टेप करते हुए ट्रैक पर थिरकती भी नजर आईं। आशा भोसले ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत दिया और वे उनके लिए चीयर करते भी नजर आए।
करण औजला ने दिया रिएक्शन
सिंगर करण औजला ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, आशा जी संगीत की देवी, अभी-अभी तौबा-तौबा गाया… एक बच्चे का लिखा गया गाना जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसका कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड नहीं है और इन्सट्रूमेंट्स का कोई ज्ञान नहीं। किसी ऐसे की बनाई गई धुन जो कोई इन्स्ट्रूमेंट नहीं बजाता।