एम डी देसी रॉकस्टार ने दी जबरदस्त परफॉरमेंस, हरियाणा पुलिस के गोल्डन वेवस दि बैंड पर झूमे दर्शक
CHANDIGARH, 11 JUNE: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के दौरान पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजित चैंपियनस नाइट में शनिवार को रैप एंड पॉप नाइट आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा पुलिस के गोल्डन वेवस दि बैंड की धुन पर दर्शक झूमे उठे। इतना ही नहीं, एएसआई वीरेन्द्र ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग उनके साथ गुनगुनाने लगे। इस मौके पर करनाल के अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।
एम डी देसी रॉकस्टार ने दी जबरदस्त परफॉरमेंस
लाइव इन कॉन्सर्ट में एम डी देसी रॉकस्टार ने दर्शकों के बीच आकर गाने गाए और लोगों को अपनी धुन पर नचाया। उन्होंने हरियाणवी पॉप का ऐसा जादू बिखेरा कि सभी खिलाड़ी और दर्शक इस पल को अपने-अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। हरियाणवी गानों का दर्शकों ने ऐसा लुत्फ़ उठाया कि वे पूरी परफॉरमेंस के दौरान थिरकते रहे। ‘पानी आली- पानी पियादे’ हरियाणवी रागिनी सुनाकर एम डी देसी रॉकस्टार ने माहौल को एक अलग ही रूप दे दिया।
सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह संधू ने पंजाबी गीत पर नचाया
हरियाणा पुलिस के बैंड का हिस्सा रहे सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह संधू ने पंजाबी गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया और दर्शक उनका साथ देते हुए उनके गानों पर नाचने लगे। इसके अलावा, बैंड के एक अन्य साथी ने प्रसिद्ध गायक सरताज का गीत उडारियां गाकर समा बांध दिया।
चैंपियनस नाइट बन रही लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के दौरान जाने-माने आरजे मानव ने खिलाड़ियों व दर्शकों का मनोरंजन करते हुए सभी के साथ विभिन्न गेम्स खेलीं और उन्हें गिफ्ट्स भी दिए। यह चैंपियनस नाइट लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पूरे दिन अलग-अलग मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश व उत्साहवर्धक करने के बाद दर्शक भी बेसब्री से इस चैंपियनस नाइट का इंतजार करते हैं।
अलग-अलग कलाओं व संस्कृति पर आधारित नाइट का होता है आयोजन
स्पोर्ट्स एक्सपो की कमान संभाल रही सचिव, वित्त सोफिया दहिया ने बताया कि 4 जून से चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में खेलों के साथ-साथ मनोरंजन भी खूब मिल रहा है। सांयकाल में प्रतिदिन चैंपियनस नाइट का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक ही स्थान पर खेलों और मनोंरजन की व्यवस्था करने के लिए इस चैंपियनस नाइट का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन अलग-अलग कलाओं व संस्कृति पर आधारित नाइट का आयोजन होता है।