शेयर बाजार कमजोर, 61 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

CHANDIGARH, 30 DECEMBER: बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर सबसे अधिक 1.3% टूट गया। एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान और 18 लाल निशान पर हैं, जबकि 10 में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। रिपोर्ट लिखे जाने तक यही आंकड़े सामने आए हैं।

निफ्टी का हाल
एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से सोमवार 30 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61.49 गिरकर 78,637.58 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 16.50 अंक फिसलकर 23,796.90 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की है।

उतार—चढ़ाव

बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर सबसे अधिक 1.3% टूट गया। नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, मारुति सुजुकी इंडिया, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन प्रमुख हैं। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

हिंडाल्को को नुकसान
एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान और 18 लाल निशान पर हैं, जबकि 10 में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। हिंडाल्को का शेयर सबसे अधिक 1.73% टूटकर 617.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, कोल इंडिया, ओएनजी आदि के शेयर भी गिर गए।

error: Content can\\\'t be selected!!