बिजली निजीकरण का विरोध सातवें दिन भी जारी

Chandigarh: चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी रही। युवा कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व सदस्य सुखदेव सिंह, बीरेंद्र राय, दीपक जायसवाल, आशु वैद, कपिल चोपड़ा, शुभम, यतिन मेहता और अमित सिंह ने दिनभर के उपवास में भाग लिया। शाम को अध्यक्ष नंदिता हुड्डा ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि शहर के लोग इस समस्या को लेकर एकजुट हो रहे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!