जानिए अब किस क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करेगी हरियाणा सरकार

CHANDIGARH: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर पिहोवा सरस्वती तीर्थ को विकसित किया जाएगा और पिहोवा के गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास होगा।

खेल मंत्री शाहबाद में आवास कार्यालय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पिहोवा के विकास कार्य पर चर्चा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने मुख्यमंत्री को पिहोवा के गांवों व शहरों में जारी विकास कार्यों की फीडबैक रिपोर्ट भी दी। इसके अलावा खेल मंत्री ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी बातचीत की।

इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पिहोवा के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा और पिहोवा को सरकार की तरफ से कई बड़ी योजनाओं की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन दिवस पर खिलाडिय़ों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सौगात दी है। सरकार ने प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता लाने के लिए ई-ऑफिस जैसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। इन योजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर किया है।

error: Content can\\\'t be selected!!