CHANDIGARH, 30 DECEMBER: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच पांचवें और आखिरी दिन में प्रवेश कर गया है। कल के नाबाद स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ऑस्ट्रेलियाई पारी में 6 रन और जोड़कर 234 रन पर समाप्त हो गई। पहली पारी में मिले 105 रन के लीड के आधार पर भारत को 340 रन का टारगेट मिला है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे हैं। मुकाबला अभी कड़ा बना हुआ है।
इस तरह खड़ा किया स्कोर
भारत को अपने बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन शीर्ष क्रम ने एक बार फिर नाकाम किया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने संभलकर खेलना शरू किया, लेकिन 17वें ओवर में भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवा दिया। वे एकबार फिर नाकाम रहे और केवल 9 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद उतरे केएल राहुल भी सस्ते में निपट गए और केवल 5 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। भारत ने 25 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली से इस पारी में बड़ी उम्मीद थी, राहुल के आउट होने के बाद वे बैटिंग करने उतरे, लेकिन विराट ने फिर एकबार वही गलती की। बाहर की गेंद पर बल्ला अड़ा दिया और उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हो गए। लंच तक भारत की स्थिति नाजुक हो गई है। उसने 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए हैं।
लंच के बाद खेल शुरू हुआ तो जायसवाल के साथ ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरे। दोनों बाएं हाथ के गेंदबाजों ने संभलकर खेलते हुए भारत का स्कोर 80 रन के पार पहुंचा दिया है। यशस्वी 61 रन तो ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी का यह इस सीरीज में एक शतक के साथ दूसरा अर्द्धशतक है। भारत को जीत के लिए अब भी 236 रन बनाने हैं और दिन में अभी 41 ओवर का खेल बाकी है।
चौथे टेस्ट मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 474 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 4 विकेट निकाले। जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी के ऐतिहासिक शतक के दम पर 369 रन बनाए। नितीश ने आठवें नंबर पर उतरकर 114 रनों की साहसिक पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रन की लीड मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एकबार फिर बुमराह का जलवा चला, उन्होंने 5 विकेट चटकाकर कंगारू पारी को 234 रन पर समेट दिया। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ने 171 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन दसवें विकेट के लिए स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 61 रन की साझेदारी करके भारत के लिए चौथे दिन का खेल का मजा किरकिरा कर दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।