अडानी मामले में मोदी सरकार ने कार्रवाई न की तो चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस करेगी जोरदार विरोध प्रदर्शनः एचएस लक्की

कहा- अडानी समूह के साथ अपनी सरकार के संबंधों और पक्षपात के आरोपों पर स्पष्ट बयान दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

CHANDIGARH, 22 NOVEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी गौतम अडानी पर संयुक्त राज्य अमेरिका में रिश्वत घोटाले से जुड़े चौंकाने वाले खुलासों से बहुत आहत है। विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय जांचों द्वारा समर्थित इन आरोपों ने कॉर्पोरेट कदाचार, लालच और भ्रष्टाचार के एक नेटवर्क को उजागर किया है, जो पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल ढांचे को खतरे में डालता है।

लक्की ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के तहत अडानी के संचालन लंबे समय से क्रोनी कैपिटलिज्म से जुड़े रहे हैं, जिसमें अक्सर सार्वजनिक हित की कीमत पर उनके उद्यमों के पक्ष में नीतियां बनाई जाती हैं। ताजा रिश्वत कांड इस बात की याद दिलाता है कि कैसे अनियंत्रित कॉर्पोरेट शक्ति जब सरकारी मिलीभगत के साथ मिलती है तो भारत की अर्थव्यवस्था में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और वैश्विक विश्वास को कमजोर कर सकती है।

लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस मांग करती है कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों से जुड़े रिश्वत के आरोपों की पूरी और निष्पक्ष जांच हो। केंद्र सरकार की जवाबदेही तय हो, जिसने लगातार अडानी के एकाधिकारवादी सत्ता में आने का बचाव किया है और उसे सक्षम बनाया है। साथ ही अडानी समूह के साथ अपनी सरकार के संबंधों और पक्षपात के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट बयान दें।

एचएस लक्की ने कहा कि यह घोटाला न केवल वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है, बल्कि हमारी वित्तीय और राजनीतिक प्रणालियों की अखंडता के बारे में भी गंभीर चिंताएं पैदा करता है। कांग्रेस पार्टी न्याय, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। लक्की ने कहा कि हम आम नागरिकों से भी आग्रह करते हैं कि वे निजी लाभ के लिए सत्ता के अपने पदों का दुरुपयोग करने वालों को बेनकाब करने में सतर्क और एकजुट रहें। लक्की ने कहा कि अगर मोदी सरकार इस मामले में कोई कदम नहीं उठाती है तो चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस आने वाले समय में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!