बाबा साहब पर अमित शाह के बयान की निंदी की, शाह को केंद्रीय गृह मंत्री पद से हटाने की करेंगे मांग
CHANDIGARH, 23 DECEMBER: चंडीगढ़ के दलित संगठनो के नेताओं नरेंद्र चोधरी अध्यक्ष दलित रक्षा दल, ओपी चोपड़ा अध्यक्ष, डा. बीआर अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा, गीता राम चेयरमैन संविधान बचाओ संघर्ष समिति, सुनील बोध महासचिव, प्रेम पाल चौहान अध्यक्ष संविधान बचाओ एकता मंच तथा भगत राज तिसावर अध्यक्ष चंडीगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति एंव पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की कठोर शब्दों मे निंदा की है और कहा कि देश के लोग किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
दलित नेताओं ने कहा कि देश के ऊंचे पद पर बैठे नेता को यह बात शोभा नहीं देती। अमित शाह के बयान से पूरे देश के दलित समाज के लोगों में आक्रोश है। डा. अंबेडकर पर अमित शाह का बयान भाजपा की घिनौनी मानसिकता को दर्शाता है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा कितनी दलित हितैषी है। दलित नेताओं ने एक स्वर में कहा कि दलित समाज के लोग डा. अंबेडकर बोलने और लिखने में गर्व महसूस करते हैं। इससे भाजपा को जलन क्यों होती है।
दलित नेताओं ने कहा कि अमित शाह के निंदनीय बयान के विरोध में देशभर में 28 दिसंबर को दोपहर 1 बजे रोष प्रदर्शन होगा। चंडीगढ़ में भी तमाम दलित संगठन सेक्टर-17 में नीलम सिनेमा के सामने प्लाजा पर रोष प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति को चंडीगढ़ के उपायुक्त के माध्यम से मांग पत्र भेजेंगे कि अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री के पद से हटाया जाए, अन्यथा देश में आंदोलन और तेज किया जाएगा।