केंद्र सरकार को बेरोजगारी की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाना अभियान का मकसद
CHANDIGARH: कोरोना वायरस संकट और केंद्र सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के खिलाफ चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने आज से रोजगार दो अभियान की शुरुआत करी।
इस अभियान का आगाज वीरवार को कांग्रेस मुख्यालय सेक्टर 35 से शुरू किया गया युवा कांग्रेस के इस अभियान का मकसद केंद्र सरकार को बेरोजगारी की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाना है। साथ ही युवाओं को मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर जागरूक करना भी है।
आंदोलन का आगाज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल रॉय, चंडीगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी शीशपाल केहरवाला, मुकेश कुमार, राष्ट्रीय सचिव विनीत कंबोज व युवा कांग्रेस अध्यक्ष लव कुमार ने की
राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु ने कहा ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार छीन रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि विभिन्न सरकारी विभागों के खाली पद तुरंत भरे जाएं। रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों का निजीकरण तुरंत बंद हो। कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद मिले। सरकारी विभागों में पदों को खत्म किए जाने पर रोक लगे और अदालतों में अटकी सरकारी भर्तियों पर जल्द फैसला लिया जाए, मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसले, नोटबंदी, असंगत जीएसटी और बिना सोचे समझे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बर्बाद कर चुके हैं। करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं जबकि 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में हैं। आज भारत के युवाओं की केवल एक मांग है रोजगार दो! रोजगार दो!’
भारत में बढ़ती बेरोजगारी से युवा परेशान है और सरकार उनकी बात सुनने की बजाय मन की बात करने में व्यस्त है।
इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने केंद्र पर आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर विपक्ष की आवाज को अनसुना कर देती है। उन्होंने दावा किया कि कोरोना से पहले भी स्थिति भयावह थी और अब जो आंकड़े आ रहे हैं उसके मुताबिक कोरोना संकट के कारण ही 13.5 करोड़ लोग बेरोजगार ( Unemployed ) हुए हैं। हम बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को बार-बार आगाह करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है।
अध्यक्ष लव कुमार ने कहा कि देश में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि हर रोज कोई न कोई युवा आत्महत्या कर रहा है। यह दुखद है कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। इस मौके पर प्रदेश, जिला, वार्ड, मीडिया कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे