CHANDIGARH: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने शहर, गांव, कालोनियों आदि में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का सिलसिला सोमवार को शुरू कर दिया। इसे सेवा सप्ताह नाम दिया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश महामंत्री और सेवा सप्ताह के प्रमुख रामबीर भट्टी ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम सुबह जिला नंबर 1 के मंडल नंबर 3, जिला नंबर 2 के मंडल नंबर 5 स्थित सेक्टर 25 पुलिस बीट बॉक्स के समीप, मंडल नंबर 6 के डड्डूमाजरा कॉलोनी के समीप ग्राउंड और मंडल नंबर 10 में सेक्टर 41 डी के सरकारी स्कूल के समीप पार्क में, जिला नंबर 4 स्थित मंडल नंबर 28 के मौलीजागरां आदि क्षेत्रों में झाड़ू आदि लगा कर स्वच्छ अभियान की शुरुआत की। इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, सह कोषाध्यक्ष अमित जिंदल, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मल्होत्रा, रविन्द्र पठानिया और मनीष भसीन, वार्ड नंबर 10 के पार्षद हरदीप सिंह आदि ने भाग लिया और झाड़ू लगा कर अभियान की शुरुआत की।
इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला अध्यक्ष और जिला के पदाधिकारीगण, सभी मोर्चा के अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और उनके पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न स्वच्छ भारत को स्वच्छ रखने की एकसाथ शपथ भी ली | इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय टंडन ने फोन का माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को जन सेवा के रूप में मनाने की बात दोहराई और इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।
इसके उपरान्त पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ के पर्यावरण को साफ़ और स्वच्छ रखने के भाव हेतु पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, सचिव हुकुमचंद, कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया और राजिंदर शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीदार सिंह आदि के करकमलों द्वारा गाँव मलोया, सेक्टर 38 और सेक्टर 35 में पौधा लगा कर पौधारोपण कार्यक्रमों की शुरुआत की और साथ ही उपस्थित लोगों को साफ़ सफाई के साथ साथ पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु पौधे लगाने और सिंगल प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के बैग को प्रयोग न करने की भी शपथ दिलाई।
काबिले गौर है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ये संकल्प लिया है कि इस बार मोदी जी के जन्मदिवस पर जो लोग बेसहारा, अनाथालय, वृद्धआश्रम, कुष्ठ रोग आश्रम, स्नेहालय, झुग्गी व् झोपडी आदि में रह रहे हैं, उनको भी फल आदि वितरण कर मोदी जी के लिए आशीर्वाद मांगे। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, सचिव अनु मक्कड़, जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया और मनीष भसीन, डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अमजद खान ने मंडल नंबर 7 स्थित मलोया, मलोया कॉलोनी, मंडल नंबर 25 सरकारी डिस्पेंसरी के समीप, मंडल नंबर 26 स्थित इंदिरा कॉलोनी के झुग्गी झोपडी, मंडल नंबर 29 स्थित पीर बाबा की समाधी और गैस कॉलोनी में गरीबों के बीच जाकर फल आदि वितरण कर फल वितरण अभियान की शुरुआत की ताकि इन लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो और ये लोग भी ऐसे महान नेता का जन्मदिवस भी मना सकें।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी लोगों को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि मोदी जी के 70 वें जन्मदिवस को हम “सेवा सप्ताह” के रूप में मना रहे है। इस सप्ताह भर में पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रो में इसी प्रकार से कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और इसके साथ साथ ही पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान और नेत्रदान करेंगे। इसके लिए पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और लोगों से संपर्क साध कर उनको इस अभियान के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रदेश की समूची टीम, जिला और मंडलों, मोर्चा और प्रकोष्ठों, बूथ प्रधानो ने बहुत ही बेहतर ढंग से आज के कार्यक्रमों का सफल बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरुषार्थ और त्याग की मूर्त हैं। देश के विकास के लिए उन्होंने सर्वप्रथम सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए विशेषकर गरीब और किसान वर्ग के लिए बहुत ही प्रशंसनीय कार्यों को किया है। उनके द्वारा लागू की गयी योजनाओं से लाभार्थिओं को मिलने वाले लाभ से मुनाफाखोरों और बिचोलियों का बोलबाला बंद हो गया है अब सीधे जन धन के खाते के माध्यम से उनको लाभ मिलना शुरू हो गया है। समाज की सेवा में भी सदा लीन रहने वाले युगपुरुष नरेंद्र मोदी की सकरात्मक सोच का ही ये परिणाम है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत सही है यदि समय रहते प्रधानमंत्री कठोर निर्णय न लेते तो इस समय यहाँ का दृश्य भयानक होता।
लोकडाउन के दौरान सभी देशवासियों की जरूरतों को महसूस करते हुए और उनके संसाधनों के बोझ को कम करने के लिए मोदी जी ने सरकारी खजाने के द्वार खोल दिए ताकि इस संकट की घडी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और इतना ही नहीं राहत पैकेज के माध्यम से सभी लोगों को सीधा सीधा लाभ प्रदान किया। किसानो के लिए उनके खातों में पैसे तो वहीँ गरीब और मजदूर वर्गों के लिए अनाज के भण्डारण के द्वार खोल दिए । ऐसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर यदि हम सभी उनके द्वारा किये गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए जो कुछ भी आज करने जा रहे हैं वो तो तिनके जितना भी नहीं है। जिस प्रकार वो निस्वार्थ भाव से देश की आन बान और शान के लिए दिन रात लगे हुए हैं हम ऐसे प्रधानमंत्री की दीर्घायु की मंगल कामना करते हैं। उन्होंने सभी चंडीगढ़वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को हम सभी को सेवा भाव से मनाना चाहिए और एकल प्रयोग प्लास्टिक बैग को प्रयोग न करके उनको स्वच्छ भारत का उपहार देना चाहिए। उनके जन्मदिवस पर इस से बड़ा और कोई उपहार नहीं हो सकता।
सर्वपितृ अमावस्या पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र व पेहवा में श्रद्धालुओं के एकत्र होने पर पाबंदी