CHANDIGARH: चंडीगढ़ उद्योग व्यापार मण्डल के संयोजक कैलाश चंद जैन ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद असाधारण परिस्थितियों में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा पेश किया गया बजट सही मायने में यथार्थ और विकास का समावेश है। यह बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है।
आत्मनिर्भरता के विजन को लेकर बनाया गया बजट
जैन ने मीडिया को जारी की अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आत्मनिर्भरता के विजन को लेकर बनाए गए इस बजट में हर नागरिक, हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। भारत की ग्रोथ के लिए नए अवसर बनाना , नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना, इनफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए नए क्षेत्रों को विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना व नए सुधार लाने जैसे छह सिद्धान्तो पर केंद्रित इस बजट में हर नागरिक, हर वर्ग की चिंता साफ दिखती है।
हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा यह बजट
उन्होंने कहा कि नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों के जीवन में इज ऑफ लीविंग / ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को विशेष तरजीह दी गई है। यह बजट समाजिक व्यक्तित्व, लघु व्यपारियों , निवेशकों, उद्योग जगत के साथ साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बहुत सकारात्मक बदलाव लाएगा। कैलाश चन्द जैन ने कहा कि मैं चहुंमुखी विकास के बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं औऱ बहुत बधाई देता हूं।