CHANDIGARH: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने नगर निगम चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर रविकांत शर्मा, वरिष्ठ उपमहापौर महेश इंद्र सिंह सिद्धू और उपमहापौर फर्मिला देवी की नड्डा से मुलाकात कराई।
इस मौके पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर और रामबीर, सचिव तेजिंदर सरां, अमित राणा, प्रदेश प्रवक्ता धीरेंद्र तायल, कैलाश चंद जैन और नरेश अरोड़ा , जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया, राजिंदर शर्मा, मनु भसींन और नरेश पांचाल, अमजद आदि भी उपस्थित थे । इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चंडीगढ़ के तीनों नवनिर्वाचित मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा पर काम करती है ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया। इसके उपरांत जेपी नड्डा ने पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलकर भेंटवार्ता की और आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने की बात कही। गौरतलब है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे से पूर्व चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए रुके थे।