ANews Office: केंद्र सरकार ने वाहन चालकों व मालिकों को बड़ी राहत देते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और फिटनेस प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की वैधता बढ़ाकर 31 मार्च-2021 तक कर दी है। जिन लोगों के इन दस्तावेजों की वैधता समय सीमा 1 फरवरी-2020 को खत्म हो गई थी तथा कोरोनाकाल के चलते नवीनीकरण (रिन्यू) नहीं करा सके थे, उन्हें इस फैसले से बड़ी राहत मिली है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोनाकाल में चौथी बार यह वैधता बढ़ाई है। इससे पहले अगस्त में सरकार ने 31 दिसम्बर-2020 तक मोटर व्हीकल से जुड़े सभी दस्तावेजों की वैधता बढ़ाई थी। इनमें फिटनेस प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी आदि शामिल हैं।