आचार्य कुल चंडीगढ़, मां सिद्धिदात्री ट्रस्ट व संस्कार भारती ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी

आचार्य कुल संस्था हर साल दो कार्यक्रम इन बच्चों के केंद्र में आयोजित करेगी: केके शारदा

CHANDIGARH, 13 JANUARY (ANewsoffice): सेक्टर-15 स्थित ‘समर्थ जीयो सोसायटी’ के सेंटर पर आचार्य कुल संस्था चंडीगढ़, मां सिद्धिदात्री ट्रस्ट एवं संस्कार भारती चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज समर्थ जीयो समिति के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। संस्था के प्रवक्ता डॉ. अनीश‌ गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित कवियों ने कविता पाठ किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर, केबीडी ग्रुप और विशेष अतिथि आचार्य कुल चंडीगढ़ के अध्यक्ष केके शारदा, पूनम शर्मा , प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन एवं प्रेम विज रहे।

कविता पाठ करते हुए डा. अनीश गर्ग ने इन बच्चों को समर्पित पंक्तियां कहीं,”कभी इनके संग वक्त बिता कर देखो… कोई त्यौहार इनके संग मना कर देखो…अंधेरों के बादल छंट जाएंगे…दीप अपनत्व का जला कर देखो”। वरिष्ठ कवि प्रेम विज ने कहा,”गुलजार मौसम करने आया है नया साल.. रंग उमंगों में भरने आया है नया साल”। अंजू अमनदीप ग्रोवर ने पढ़ा,”बंदा बंदे तो कतरांदा पया है…घर इक दूजे दे जलांदा पया है”। डेज़ी बेदी ने कहा,”कलम जो मेरी निखरने लगी है… मां की दुआ फिजा में बिखरने लगी है”।

इस अवसर पर संगीता शर्मा कुंद्रा, विमला गुगलानी, पल्लवी रामपाल ने भी काव्य पाठ किया। इस मौके पर पूनम शर्मा और के के शारदा ने रफी के गीत गाकर विशेष बच्चों का दिल जीत लिया। ‌इस कार्यक्रम में जलविद् अमनदीप सिंह, अनिल गर्ग, यशपाल कुमार, विशाल गर्ग, आशु विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अंत में केके शारदा ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की उपस्थिति में संत विनोबा भावे पर प्रकाशित काव्य संग्रह के होने वाले विमोचन समारोह में इन बच्चों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही आचार्य कुल संस्था साल के दो कार्यक्रम इन बच्चों के केंद्र में आयोजित करेगी। सेंटर की मैनेजर मीना शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

error: Content can\\\'t be selected!!