मनीमाजरा थाने में पुलिस-पब्लिक मीटिंग: ई-साथी मोबाइल एप के बारे में बताया थाना प्रभारी ने, आप भी जानिए इस एप के फायदे

CHANDIGARH: चंडीगढ़ पुलिस ने वीरवार को मनीमाजरा थाने में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और राजनीतिक लोगों की मीटिंग बुलाई।इस मीटिंग में थाना प्रभारी नीरज सरना भी उपस्थिति थे। मीटिंग में ई-साथी मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी गई। यह एप पुलिस विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

ये फायदा होगा इस एप से
थाना प्रभारी नीरज सरना ने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्या को लेकर पुलिस के पास नहीं जाना पड़ेगा। पीजी संचालक, नौकरों और अन्य लोगों की पुलिस वेरीफिकेशन के लिए भी इस मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एप को रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने एरिया के बीट बॉक्स से भी जुड़ जाएंगे।आपको मालूम रहेगा कि आपके बीट बॉक्स का इंचार्ज कौन है व उसका फोन नम्बर भी आपके पास होग, जिससे आप कभी भी उनसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

यह लोग रहे मौजूद
इस मीटिंग में कांग्रेस नेता रामेश्वर गिरी, संजीव गाबा, शाम सिंह, बुआ सिंह, प्रदीप बागरा, मलकीत सिंह, वसीम मोहम्मद,साहिल अल्वी के अलावा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!