राजस्थान की 12 साल की सुशीला मीणा, प्रतापगढ़ के धरियावद की छात्रा, अपनी तेज बॉलिंग के वीडियो वायरल होने से चर्चा में है। सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, आनंद महिंद्रा और अन्य प्रमुख हस्तियों ने उनकी तारीफ की। गरीब परिवार से आने वाली सुशीला के पिता मजदूर हैं, और मां घर संभालती हैं। सुशीला के गांव और स्कूल में खेल की कोई सुविधा नहीं है, लेकिन शिक्षक ईश्वरलाल ने उसे प्रैक्टिस करवाकर तैयार किया। सुशीला की बॉलिंग ने देशभर में पहचान बनाई है। अब मदद की उम्मीदें बढ़ी हैं, लेकिन अभी तक किसी ने ठोस सहायता नहीं दी। उनकी मां ने बेटी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है।
क्या सुशीला को टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री?
कम उम्र की सुशीला, सही प्रशिक्षण और मदद मिलने पर भविष्य में भारतीय महिला टीम का हिस्सा बन सकती हैं। पहले राजस्थान क्रिकेट बोर्ड को उनकी सहायता करनी होगी, जिससे वे अंडर-19 टीम में जगह बना सकें।
कम उम्र में तहलका मचाने वाले खिलाड़ी
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स से 1.10 करोड़ रुपये का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। वे पहले ही भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं।